Rail Coach Factory Rae Bareli : कर्मचारियों ने डिप्टी सीएमई पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - Suicide के लिए होंगे मजबूर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। रेलकोच फैक्ट्री के सुरक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएमई पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने एक पत्र फैक्ट्री के मुख्य संयत्र अभियंता को भेज कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि अगर डिप्टी सीएमई का रवैया नहीं बदला तो कर्मचारी आत्महत्या व वीआरएस लेने को विवश हो जाएंगे। 
      
कर्मचारियों ने कहा कि डिप्टी सीएमई का कार्यालय ठेकेदारों का अड्डा बन कर रह गया है। कर्मचारियों ने कहा है कि डिप्टी सीएमई ने अपनी तैनाती के 8 महीने में ही कर्मचारियों का इस कदर उत्पीड़न किया कि कई लोग काम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं और कई लोग आत्महत्या की कोशिश भी कर चुके हैं।

कर्मचारियों ने कहा है कि उन सब को सीएल लेने के भी लाले पड़े हुए हैं। माता पिता की बीमारी व अन्य कार्यों से घर जाने के इच्छुक कर्मचारियों को छुट्टी के लिए इस सीएमई  के अभद्र व्यवहार व प्रताड़ना को झेलना पड़ रहा है। एसएमई के कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों विशेष कर ठेकेदारों का अड्डा बना हुआ है। इसकी जांच कराने पर कभी भी कलई खुल सकती है। शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में उमेशसिंह, कमलेश तिवारी, शमीम हुसैन, रवीन्द्र पांडेय, मुकेश कुमार, अमित कुमार आदि  हैं।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़: सांप काटने से हुई लड़की की मौत, झाड़-फूंक से जिंदा करने का किया दावा, पूरे गांव ने देखा ये मंजर

संबंधित समाचार