बरेली: प्यार करना पड़ा भारी, महिला दरोगा का संभल तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दूसरे समुदाय के युवक से शादी के लिए महिला दरोगा ने किया था आवेदन

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाने में तैनात दरोगा रेशू मलिक को दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने के लिए आवेदन करना भारी पड़ गया। दरोगा के परिजनों के आग्रह पर एडीजी जोन पीसी मीना ने सोमवार को दरोगा रेशू मलिक का संभल जिले में तबादला कर दिया है। पुलिस महकमे में कोई इसे सही बता रहा है तो कोई गलत ठहरा रहा है।

सुभाषनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रेशू मलिक इससे पूर्व बहेड़ी थाने में तैनात थीं। जहां पर एक निजी वाहन चालक मो. ताबिश थाने से पुलिस कर्मियों को ले जाने का और ले आने का काम करता था। इसी बीच दरोगा से उसकी नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे में प्यार हो गया। दरोगा ने 16 मई को उप जिला मजिस्ट्रेट विवाह अधिकारी के समक्ष कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया। दरोगा के घर वालों तक इसकी सूचना पहुंच गई। दरोगा के परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे एक साजिश बताया। 

साथ ही दरोगा के भाई सचिन मलिक ने एडीजी जोन से मिलकर आपत्ति जताते हुए अपनी बहन का तबादला पश्चिम के जिलों में करने को लेकर आग्रह किया। जिसके बाद एडीजी ने सोमवार को दरोगा का तबादला संभल जिले में कर दिया। उधर भाई ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन का एक टैक्सी ड्राइवर ने ब्रेनवाश किया है। धर्मांतरण की कोशिश कर रहा है। उसकी बहन को प्रेम जाल में फंसा कर उसके फोटो खींच लिए हैं। बहन को ब्लैकमेल कर शादी के लिए दबाव बना रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मलेरिया का खतरा बढ़ा, 200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

संबंधित समाचार