बरेली: मलेरिया का खतरा बढ़ा, 200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अफसर बारिश के बाद डेंगू का हमला भी तेज होने की जता रहे संभावना

बरेली, अमृत विचार। जिले में बीते माह से मलेरिया का हमला तेज हो गया है। जिला मलेरिया विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में मलेरिया के सक्रिय मामलों की संख्या 200 से अधिक है, जबकि मई में सिर्फ 120 थे। हैरत की बात यह है कि संबंधित विभाग की ओर से कहां-कहां फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है इसकी जानकारी अफसरों के पास भी नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। पहली बारिश के बाद से ही तेजी से डेंगू के मामले आते हैं। ऐसे में वर्तमान में जिस प्रकार से रोकथाम की जा रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेंगू का प्रकोप जारी होने के बाद हालात बेकाबू हो सकते हैं। हालांकि जनवरी से मार्च तक जिले में डेंगू के 13 मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: लू को लेकर अलर्ट, मरीजों के लिए बनाया 10 बेड का हीट वेब वार्ड

संबंधित समाचार