रामपुर : ग्रामीण के घर में पांच लाख की डकैती, युवक को मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में घटित हुई वारदात, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

रामपुर/पटवाई/, अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र में बदमाश एक मकान को निशाना बनाकर घर में घुस गए। जहां से करीब पांच लाख का माल लूट लिया। जाग होने पर बदमाशों ने पड़ोस के युवक के पैर में गोली मार दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से बातचीत कर मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पटवाई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी राम सिंह पुत्र सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात छह बदमाश उसके घर में घुस गए। वहां से 30 हजार नकदी और जेवर सहित करीब पांच लाख का माल लूटकर ले गए। घर में जाग होने पर पड़ोस का युवक संजय जाग गया। जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरूकर दी। पीछा करते समय संजय के गोली मार दी। जोकि उसके कूल्हे में जाकर लग गई। चीखने चिल्लाने और गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीण भी उठ गए। चारों तरफ ग्रामीण चोर-चोर चिल्लाते हुए दौड़ पड़े। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

 उधर, घटना की जानकारी थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस को बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला। चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। जानकारी मिलने के बाद एसपी अशोक कुमार शुक्ला तथा एएसपी संसार सिंह भी गांव पहुंचे। जहां घटना के बारे में ग्रामीणों से बातचीत की। मामले में अज्ञात तीन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने चोरी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बदमाशों ने दूसरे घर को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन जाग होने पर बदमाश वहां से फरार हो गए थे।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर में हुई चोरी की घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। - अशोक कुमार शुक्ला, एसपी।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: ऑटो चालक ने रास्ते से बाइक हटाने को बोला तो...युवकों ने कहा- तेरी औकात है हमें हटाने की

संबंधित समाचार