मुरादाबाद : बस अड्डा की पार्किंग पर कब्जा, अतिक्रमण पर पत्रों की जंग...डीएम का निर्देश भी बेअसर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पार्किंग में खड़े हैं विभिन्न मामलों में पकड़े गए वाहन, सफाई न होने से उग आई झाड़ी छिप गए वाहन, अवैध कब्जे से निगम का स्टाफ व यात्री भी होते प्रभावित, शाम होते ही गुलजार होते खान-पान के स्टाल

मुरादाबाद, अमृत विचार। रोडवेज बस स्टेशन पर अतिक्रमण से असुविधा है। इसे हटाने के लिए परिवहन निगम प्रबंधन पत्रों की लड़ाई लड़ रह है। मई 2022 में अवैध पार्किंग स्टैंड व अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताकर कार्रवाई को कहा था। इस पर उप्र राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने भी सक्रियता दिखाई और बस स्टेशन परिसर और आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा।

स्थिति यह है कि सोमवार को भी परिसर में निगम के अधिकारियों के वाहन भी बस अड्डा परिसर में बसों के बीच खड़े रहे। वैसे स्टेशन परिसर में अधिकारियों-कर्मियों के वाहन खड़े करने को पार्किंग तो है लेकिन, उसे पुलिस और ठेला-खोमचा वाले घेरे हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन व अन्य मामलों में पकड़े गए वाहनों को पुलिस ने लाकर बस अड्डे की पार्किंग में खड़ा कर रखा है। यह वाहन लंबे समय से खड़े हैं। वहां झाड़ियां उग गई हैं, जिसमें वाहन छिप जा रहे हैं। कूड़ा भी पसरा है। यह हाल गलशहीद पुलिस चौकी के पीछे का है। यहीं पुलिस चौकी के पीछे नगर निगम का पेड वाटर एटीएम लगा है, जहां लोग शीतल जल पीने आते हैं। सड़ रहे कूड़े से तीव्र दुर्गंध आती है। वाटर एटीएम के आपरेटर विक्की राजपूत कहते हैं दुर्गंध है लेकिन वह कुछ नहीं कर सकते।

अवैध गतिविधियों से यात्री भी प्रभावित
सहायक संभागीय प्रबंधक (एआरएम) नरेश चंद्र गुप्ता बताते हैं कि बस अड्डा परिसर और मुख्य मार्ग के बीच परिवहन निगम की पार्किंग है। यहां चाय, अंडे व परचून की दुकानें लगती हैं। इसी पार्किंग में पुलिस की तरफ से कार्रवाई वाले वाहन खड़े कराए गए हैं। सफाई नहीं हो पाती है। गंदगी है, झाड़ियां उग आई हैं। शाम को आकर शराब आदि का भी सेवन करते हैं। आए दिन कोई न कोई विवाद की शिकायत आती है। इन्हीं दुकानों के पास ही ई-रिक्शा, टेंपो वाले सवारी बैठाते हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने नगर नगम और जिला प्रशासन को एक नहीं कई पत्र लिखे हैं लेकिन,अतिक्रमण नहीं हटा।

डीएम का निर्देश भी बेअसर 
23 नवंबर 2022 को कलेक्ट्रेट में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी डीएम ने रोडवेज बस अड्डे के आसपास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। फिर इस साल सात जनवरी को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस स्टेशन के पास अतिक्रमण होने की जानकारी देकर इसे हटाने का अनुरोध किया था। डीएम ने नगर आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन, अब तक स्थिति जस की तस है।

कब-कब लिखे गए पत्र

  • 18 मई 2022 : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने अवैध पार्किंग स्टैंड हटाने का निर्देश दिया।
  • 19 मई 2022 : प्रबंध निदेशक परिवहन निगम ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस अड्डों के आसपास प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
  • 21 मई 2022 : क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने डीएम को पत्र लिखकर बस अड्डा परिसर के निकट मुख्य सड़क किनारे वेंडरों व वाहनों को हटवाने का अनुरोध किया।
  • 23 अगस्त 2022 : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश चंद्र गुप्ता ने डीएम को पत्र लिखा। बस स्टेशन, कार्यशाला व कार्यालय परिसर के निकट अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया।
  • 19 दिसंबर 2022 : क्षेत्रीय प्रबंधक ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बस स्टेशन के बाहर अतिक्रमण हटाने के संबंध में अनुरोध किया।
  • 23 जनवरी 2023 : क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुरादाबाद व पीतलनगरी डिपो के एआरएम को बस स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटवाने को पत्र लिखा।

बस अड्डे के कायाकल्प के इंतजार में एआरएम
रोडवेज बस अड्डे का कायाकल्प होना है। यह कार्य स्मार्ट सिटी योजना में प्रस्तावित है लेकिन, काम की शुरूआत कब होगी, यह सब अभी अनिश्चित ही है। बस अड्डे के कायाकल्प के बारे में अभी तक नगर निगम के अधिकारियों ने प्लान ही नहीं बनाया है, जबकि सहायक संभागीय प्रबंधक (एआरएम) को उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण शुरू होगा। कुछ समय बाद बस अड्डा खूबसूरत दिखने लगेगा।

दूसरी तरफ नगर निगम के मुख्य अभियंता एके मित्तल का कहना है कि रोडवेज बस अड्डा के कायाकल्प के संबंध में अभी कोई एस्टीमेट नहीं बना है। उन्होंने कहा कि बस अड्डा के कायाकल्प के संबंध में अभी तक उनके पास कोई डिटेल नहीं आई है। इसलिए उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल, एआरएम ने अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार यादव को बस अड्डे के कायाकल्प के संबंध में प्रस्तावित डिजाइन की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। लेकिन, इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। एआरएम ने बताया कि उन्हें अपर नगर आयुक्त ने बताया था कि बस अड्डा पर स्मार्ट सिटी से 25 लाख रुपये तक के कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि यदि बस अड्डा पर कुछ विकास कार्य हो जाएं तो अव्यवस्थाएं दूर हों।


जब भी डीएम की बैठक में गए, उसमें पीतलनगरी व मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डा परिसर व उसके आसपास अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। कई बार नगर आयुक्त व डीएम से मौखिक भी अनुरोध किया। पुलिस अधिकारियों से पार्किंग खाली कराने के लिए कहा। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि बस अड्डा की पार्किंग में खड़े वाहन के मामले कोर्ट में लंबित हैं।निर्णय होने पर नीलामी हो सकती है।- मोहम्मद परवेज खान, क्षेत्रीय प्रबंधक-उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम

रोडवेज बस अड्डे पर जो अतिक्रमण है, उसके बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने हमें बताया है। मामले में नगर आयुक्त को कार्रवाई के लिए कहा भी था। इसकी जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी को देकर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कराएंगे।- शैलेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें :  10.70 लाख के नकली नोटों के साथ आगरा में पकड़ा गया मुरादाबाद का ठग, लाटरी के नाम पर करता था धोखाधड़ी

 

संबंधित समाचार