पीलीभीत: पहले 50 हजार में बेचा, अब गर्भवती हालत में कर दिया बेघर...दर-दर भटक रही कानपुर की युवती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। माता-पिता का साया उठने के बाद एक युवती की जिंदगी मुसीबतों से घिर गई। पहले उसकी बिक्री कर दी गई। शादी के नाम पर आरोप है कि एक युवक उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। एक अन्य युवक से शादी रचाई। अब एक साल बाद ससुरालियों ने गर्भवती हालत में मारपीट कर बेघर कर दिया। तीन दिन पहले बरखेड़ा रेलवे स्टेशन पर युवती खुदकुशी के लिए रेल पटरी पर पहुंच गई। उसे ग्रामीणों ने बचाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अब महिला ने एसपी कार्यालय में दुखड़ा सुना न्याय की गुहार लगाई है।

मूल रूप से कानपुर की रहने वाली एक महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है। किसी तरह वह उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंच गई। वहां एक फार्म पर मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। एक व्यक्ति आया और बोला कि वह उसकी शादी करा देगा। इस पर वह तैयार हो गई। शादी के नाम पर उस व्यक्ति ने आरोप है कि 50 हजार रुपये में बेच दिया। उसे खरीदकर ले गया युवक वैश्यावृत्ति कराना चाहता था। किसी तरह वह वहां से भाग निकली और एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगी। 

फैक्ट्री में मजदूरी के दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक युवक से उसकी जान पहचान हो गई। हमदर्द बनकर युवक ने शादी कर ली और अपने गांव ले आया। कुछ दिन बाद ही वह पति संग रुद्रपुर चली गई। वहां एक साल तक उसके साथ रही। इसी दौरान युवक की मां ने दोनों को फोन कर घर बुलाया। घर आने के बाद युवक फिर रुद्रपुर चला गया और पीड़ित उसके गांव में रुक गई। आरोप है कि अब ससुराल वालों ने गर्भवती हालत में मारपीट कर घर से निकाल दिया है।  मामले में बरखेड़ा एसओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पहले युवती को मारी गोली, फिर घर जाकर की खुदकुशी..जानिए पूरा मामला 

 

संबंधित समाचार