बरेली: फरीदपुर सीएचसी ने जीता कायाकल्प अवार्ड, सीएमओ ने किया सम्मानित
फोटो- अवार्ड मिलने के बाद स्टाफ को सम्मानित करते सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह, एमओआईसी डॉ. अनुराग गौतम व अन्य ।
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को कायाकल्प सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि कायाकल्प योजना में उत्तर प्रदेश में 206 पीएचसी चयनित हुई थीं। जिसमें से जिले की तीन सीएचसी का चयन हुआ था। जिसमें फरीदपुर सीएचसी का नाम प्रथम स्थान पर है।
कार्यक्रम में सीएमओ ने 145 स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर बधाइयां दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि इस बार होने वाले कायाकल्प कार्यक्रम में अपेक्षा है कि सभी स्टेट अवार्ड हासिल करें। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम ने सीएमओ एवं डॉ. हरपाल, डॉ. प्रशांत रंजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. रजनीकांत, डॉ. उदित यादव, डॉ. सुधांशु, डॉ. तौफिक अहमद, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. इंद्रवीर प्रताप सिंह, डॉ. संजीव कुमार दिवाकर, अनुराग शर्मा, अनुपम कुमार, अजय आनंद, धीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव, GRP बरेली जंक्शन और कैंट थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी
