बरेली: परिणाम में सुधार करा लें, फिर नहीं मिलेगा मौका...जानिए पूरी डिटेल्स
विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं कर देगा नष्ट
बरेली, अमृत विचार। जिन छात्रों का सत्र 2021-22 का परिणाम अधूरा है तो इसे जल्द से जल्द सही करा लें, क्योंकि 4 जुलाई के बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय इस सत्र की नियमानुसार उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट कर देगा। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत स्नातक ( बीए, बीएससी व बीकॉम) और परास्नातक (एमए, एमएससी व एमकाॅम ) परीक्षा-2022 का परिणाम 4 जनवरी 2023 तक घोषित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय के नियम के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं को परिणाम के छह महीने बाद नष्ट करना होता है।
ऐसे में शामिल ऐसे छात्र जिनका परीक्षाफल उत्तर पुस्तिका के कारण अपूर्ण है, वह अपने प्रकरण के निस्तारण के लिए प्रार्थनापत्र 4 जुलाई तक गोपनीय विभाग में जमा करा दें। इसके बाद उनके प्रार्थनापत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
एक छात्र नकल करते पकड़ा
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा चल रही है। मंगलवार से बीएड, बीपीएड, एमएड व बीएलएड की परीक्षा भी शुरू हो गईं। बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान लगातार छात्र नकल करते पकड़े जा रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह की पाली में एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: अपहरण की घुट्टी पिलाकर डिस्ट्रीब्यूटर ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, जानिए मामला
