अलीगढ़ : फर्जी एसडीएम को छोड़ना पुलिस को पड़ा भारी, एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अलीगढ़ । खैर तहसील में समाधान दिवस के चार दिन पहले फर्जी एसडीएम पकड़े जाने के मामले में थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहा है। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद मुकदमा दर्ज करने में देरी और बाद में उसे नोटिस थमा कर पुलिस के द्वारा छोड़ दिया गया। इसे लेकर एसएसपी ने एसपी देहात को जांच सौंप दी है।

बता दें एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुद इस बात का संज्ञान लिया, कि जब पहले दिन फर्जी एसडीएम बनकर आया हुआ युवक पकड़ा गया। उसी दिन अधिकारियों ने मुकदमे के निर्देश दिए थे और मीडिया को भी जानकारी दी थी। इसके बावजूद अगले दिन थाना पुलिस ने उसका बिना मुकदमा दर्ज किए शांति भंग में चालान किया। उसे जब एसडीएम के समक्ष पेश किया गया तो वहां उसका रिमांड नहीं लिया गया और मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच गया।

मुकदमा तो पुलिस ने दर्ज किया मगर तीसरे दिन उसे जेल भेजने के बाद विवेचना में सहयोग करने का नोटिस देकर छोड़ दिया। इस प्रकरण को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। पूरे मामले में एसपी देहात को जांच सौंपते हुए उनसे रिपोर्ट तलब की है। और अब उस रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : जख्मी कुतिया की मौत पर चार के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार