रुद्रपुरः हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक रौंदी, महिला की मौत, पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर/काशीपुर, अमृत विचार। एनएच-74 हाईवे पर मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन की तालाश तेज कर दी है। 

काजीबाग काशीपुर के रहने वाले राजेश पाल मंगलवार की सुबह अपनी बाइक पर 30 वर्षीय पत्नी सोनी पाल को लेकर रुद्रपुर निकले थे। रात करीब 11 बजे के वापस काशीपुर के लिए लौट रहे थे। अचानक जाफरतपुर महतोष मोड़ के समीप एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे महिला छिटककर वाहन के नीचे जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति छिटककर सड़क पर जा गिरा। 

वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ जिला अस्पताल में भर्ती घायल का हालचाल जाना। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः भीमताल डैम की बुनियाद में लगेगा सिस्मोग्राफ व टोमोग्राफी सिस्टम