संत कबीर नगर : पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
अमृत विचार, संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महुली पुलिस द्वारा मुअसं 268/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 504, 506, 427 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व मुअसं 267/2023 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट से संबंधित 2 अभियुक्तों नाम पता फूलबदन पुत्र दरसू व श्रवण कुमार पुत्र सिद्धू निवासी गण ग्राम मोहरैया कालीजगदीशपुर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को बुधवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

बताते दें कि मंगलवार को थाना महुली के चौकी क्षेत्र कालीजगदीशपुर अंतर्गत मोहरैया गांव में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ चंद्रशेखर पुत्र उद्धव प्रसाद निवासी रेवटा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के साथ मारपीट की जा रही थी। जिसकी सूचना पर पहुंचे 2 पुलिस कर्मियों पर भी उक्त हमलावरों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था। उक्त संबंध में थाना महुली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : 25 बीघा भूमि पर निर्माण ध्वस्त, एक व्यवसायिक भवन सील
