मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, एडीजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा...अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते एडीजी पीसी मीणा।
मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीसी मीणा ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने कहा कि सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट डायवर्जन प्लान और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी शुरू कर ली जाएं। एडीजी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुख्य बात है ट्रैफिक मैनेजमेंट जिसके लिए वह अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। साथी पिछले साल की कावड़ यात्रा की समीक्षा भी कर रहे हैं।
वार्षिक निरीक्षण पर आए एडीजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जॉन स्तर पर बैठक करने के बाद अब वह पड़ोसी जिलों में जाकर अधिकारियों से मिल रहे हैं, उनसे पूर्व में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई समस्याओं के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। एडीजी बीच में पड़ रहे मोहर्रम के त्यौहार को भी चैलेंज मानकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने साथ पहचान पत्र के रूप में कोई एक दस्तावेज जरूर रखें। इससे एक तो उनकी पहचान हो सकेगी, दूसरे कावड़ यात्रा में सुरक्षा प्रभावित करने के मकसद से कोई अन्य तो नहीं घुस आया, इसकी जांच के दौरान पहचान करने में भी पुलिस को मदद मिलेगी।
जल्द ही स्वीकृत होंगे 6 नए थाने
एडीजी पीसी मीणा ने भरोसा दिया है कि मुरादाबाद जिले में थानों की संख्या बढ़ाने के लिए 6 अतिरिक्त थानों की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव गए हुए हैं। यह जल्द ही स्वीकृत होंगे। इसमें मझोला क्षेत्र के दो थाने, सिविल लाइन में एक और थाना, अगवानपुर व कांठ के उमरी मे प्रस्तावित थाने शामिल हैं। दो सीओ के अतिरिक्त सर्किल बनाने के भी प्रस्ताव हैं।
ईरानी गैंग पर भी कसेगा शिकंजा
एडीजी ने ईरानी गैंग पर कसा शिकंजा कसने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को भी निर्देश दिए हैं। एडीजी को बताया गया कि ईरानी गैंग चलो पुलिस की वर्दी में लोगों से लूटपाट करते हैं। अभी हाल ही में मुरादाबाद से 8 लाख रुपए का सोना लूट का मामला सामने आया था। फिलहाल इस मामले को एडीजी में बड़ी गंभीरता से लिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम की बोर्ड बैठक में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, पार्षदों ने महापौर से की कार्रवाई की मांग
