कासगंज: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूटा हुआ सामान बरामद
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते पांच दिन पूर्व हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जिन्होंने लूट की घटना स्वीकारी है। दोनों के पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से लूटा हुआ ई-रिक्शा, मोबाइल, बाइक, तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पूछताछ के बाद दोनों बदमाश जेल भेजे गए हैं।
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नदरई का रहने वाला मुनेश बीती 17 जून को अपनी ई-रिक्शा लेकर एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र में गया था। देर रात जब मुनेश वापस आ रहा था, तभी कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरामई के समीप अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने कड़ी जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बुधवार देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी प्रीति 17 जून को लूटे गए ई रिक्शा को बदमाश दूसरी जगह ले जाने की फिराक में है, सूचना मिले ही कासगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी करने कोतवाली क्षेत्र के ततारपुर इलाके में नहर किनारे पहुंच गए, पुलिस ने सामने से आ रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने अभी अपने बचाव के लिए फायरिंग शुरू की, इस दरमियान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
जबकि तीन अन्य अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम फिरोजाबाद जिले के नगला पोपी निवासी अवधेश और फिरोजाबाद के हिमायूंपुर निवासी सोनू राठौर है। जबकि फरार तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फरार बदमाशों में फिरोजाबाद के गांव एका निवासी उर्जेश, और थाना अवागढ़ निवासी सुनील व अन्य फरार हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से लुटा हुआ ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस व 5 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं ।
फायरिंग से क्षेत्र में मची खलबली
देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बाद एक कई राउंड फायर हुए। यह सुनकर ततारपुर के ग्रामीण सहम गए। सुबह पता चला कि रात पुलिस मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। तब ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। रात भर दहशत में कटी।
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं और तीन बदमाश भाग गए हैं। गिरफ्तार किए बदमाशों ने अपना जुर्म स्वीकारा है। फरार तीनों बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है।-जितेंद्र दुबे, एएसपी
ये भी पढ़ें- कासगंज: कार और ऑटो की भिड़ंत, महिला की मौत, चार गंभीर
