लखनऊ : कैसरबाग बस अड्डे पर युवती को पीटने वाली महिला कर्मचारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । कैसरबाग बस स्टेशन पर युवती को पीटने वाली महिला कर्मचारी फाएजा फारूकी को निलंबित कर दिया गया है। महिला कर्मचारी के निलंबन का आदेश सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से जारी किया गया है।

दरअसल, महिला कर्मचारी फाएजा फारूकी परिचालक के पद पर तैनात है। बुधवार को उनकी ड्यूटी कैसरबाग बस अड्डे पर थी। इसी दौरान उन्होंने एक युवती को पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया।

बताया जा रहा है कि युवती बस की जानकारी करने काउंटर पर आई थी। युवती उन्नाव जिले के भगवंत नगर की बताई जा रही है। आरोप है कि युवती ने महिला कर्मचारी फाएजा फारूकी से बस के संबंध में जानकारी मांगी। फाएजा फारूकी पूछताछ काउंटर पर बैठी हुई थीं,लेकिन उन्होंने यात्री की बात को अनसुना कर दिया। युवती यात्री ने दोबारा जानकारी मांगी। जिसके बाद फाएजा को इतना अधिक गुस्सा आया कि वह काउंटर से बाहर आ गई और युवती की पिटाई शुरू कर दी। 

हालांकि इसबीच वहां मौजूद कर्मचारियों ने युवती को बचाने की कोशिश की। यह कोई पहला मामला नहीं है। जब यात्रियों की पिटाई रोडवेत कर्मियों की तरफ से की गई हो। इससे पहले कई बार यात्रियों की पिटाई हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : झाड़ियों में पड़ी मिली अज्ञात युवक की लाश, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा

संबंधित समाचार