लखनऊ : रेल अधिकारियों की सांसदों के साथ बैठक, विकास कार्यो पर हुआ मंथन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डलीय सभागार में शुक्रवार को संसद सदस्यों और सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण के साथ पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों,डीआरएम के साथ मण्डलीय कमेटी की बैठक हुई। संसद सदस्यों को लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधाओं के विकास, निर्माण कार्य किये जा रहे  कार्यो को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

पूर्वोत्तर रेलवे  के महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में 3471 रेल मार्ग किमी में से 90 प्रतिशत ब्रॉड गेज नेटवर्क है। मैलानी-नानपारा मीटर गेज खण्ड को छोड़कर 77.3 मार्ग किमी मीटर गेज लाइन आमान परिवर्तन ब्रॉड गेज लाइन प्रक्रियाधीन है। वर्ष 2022-23 के दौरान दोहरीकरण एवं आमान परिवर्तन में अधिकतम कमिशनिंग का कार्य किया गया जो कि विगत दस वर्षो के दौरान सबसे अधिक है।  बैठक के अंत में मण्डल रेल प्रबन्धकआदित्य कुमार ने सभी सांसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों मुख्यालय से आये प्रमुख विभागाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन उपमहाप्रबंधक सामान्य कृष्णा कुमार सिंह ने किया।

769898

सांसदों ने रखे ये सुझाव

बैठक में डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने चिल्हिया स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव, बढ़नी स्टेशन से दिल्ली, हावड़ा चेन्नई स्टेशन के लिए ट्रेन चलाने का सुझाव दिया।

संतकबीरनगर के सांसद प्रवीन कुमार निषाद ने बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग। खलीलाबाद से सटे रेलवे क्रासिंग पर आर.ओ.बी का निर्माण करने का सुझाव प्रदान किया।

श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने वैष्णौ देवी कटरा वाया तुलसीपुर, बलरामपुर, गोण्डा नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का सुझाव दिया।

बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बाराबंकी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा कार्य की प्रगति की जानकारी मांगी।

बहराइच  के सांसद अक्षयवर लाल ने मैलानी-बहराइच के मध्य छोटी लाइन पर सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने, बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन परियोजना को जरवल रोड़ स्टेशन से लिंक किये जाने का सुझाव दिया।

सांसद (राज्यसभा) बृजलाल ने गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के बीच स्टेशनों के सौदर्यीकरण किया जानेबढ़नी स्टेशन पर पर्यटन की दृष्टि से बौद्ध परिपथ के विकास, का सुझाव दिया।

सांसद (राज्यसभा) रामजी ने मैलानी-लखनऊ के बीच दैनिक यात्रियों के लिए प्रातः ट्रेनों को चलाये जाने लखीमपुर स्टेशन से दिल्ली, मुम्बई के लिए नई ट्रेन चलाई जाने, सेन्चुरी एक्सप्रेस को पुनः लखनऊ-मैलानी के बीच चलाने का सुझाव दिया।

रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि ने गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में समय से विकसित करने तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने, भिटौली तथा जुगौली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, गोमतीनगर स्टेशन के विभूतिखण्ड एवं विनयखण्ड इंट्री की ओर उन्नयन विकास व सौंदर्यीकरण किये जाने का सुझाव प्रदान किया।

अजय मिश्रा ’टेनी’ के प्रतिनिधि ने अमृत भारत योजना के तहत लखीमपुर स्टेशन पर विकास कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ किये जाने का सुझाव प्रदान किया।

वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी’ के प्रतिनिधि ने घुघली से फरेन्दा के मध्य नई रेल लाइन बनाने का सुझाव प्रदान किया।

केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर के प्रतिनिधि ने यात्रियों सुविधाओं के उन्नयन किये जाने का सुझाव प्रदान किया।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि ने गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच वन्देभारत ट्रेन चलाने, गोरखपुर स्टेशन के पुर्नविकास किये जाने गोरखपुर जं0 स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में बाबा गोरखनाथ की आदमकद प्रतिमा लगाने का सुझाव प्रदान किया।

गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने गोण्डा स्टेशन पर बिहार सम्पर्क क्रांति गाड़ी संख्या 12565 का ठहराव किये जाने,गोण्डा स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य किये जाने का सुझाव प्रदान किया।

बॉसगाव सांसद कमलेश पासवान के प्रतिनिधि ने सहजनवां-दोहरीघाट नई रेलवे लाइन परियोजना की कार्य स्थिति से अवगत कराने , गोरखपुर स्टेशन से जोधपुर (राजस्थान) के मध्य सीधी रेल सेवा शुरू किए जाने का सुझाव दिया।

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि ने बस्ती शुगर मिल के निकट रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किये जाने, गौर स्टेशन के निकट रेलवे क्रासिंग पर अण्डर पास का निर्माण कराये जाने का सुझाव प्रदान किया।

कैसरगंज के सांसद सदस्य बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि ने गोण्डा में निमार्णाधीन आर.ओ.बी कार्य रेलवे द्वारा जल्द पूरा किये जाने,बरसात के दिनों में रेलवे अण्डर पास से जल निकासी दुरूस्त किये जाने का सुझाव प्रदान किया।

सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि ने सीतापुर स्टेशन से कानपुर के लिए मेमू ट्रेन चलाने, लखनऊ-सीतापुर के बीच लोकल पैसेंजर ट्रेन को प्रातः संचालित करने  नैमिषारण्न से वाया सीतापुर-अयोध्या के बीच ट्रेन चलाने का सुझाव दिया।

ये भी पढ़ें - बहराइच : बाइक को दो किलोमीटर घसीटती चली गई कार, युवक गंभीर

संबंधित समाचार