नैनीताल: सफाई पर निगरानी को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, झील से एकत्र किया कूड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका काफी सजग हो चुकी है। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल स्वयं सफाई व्यवस्था पर हर रोज नजर रख रहे हैं और गंदगी करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

नगर में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए पालिका द्वारा अब सभी वार्डों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। इनका काम अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सहित कर्मचारियों पर नजर रखना होगा। 

 बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद झील में समाए कूड़े को शनिवार को पालिका की टीम द्वारा एकत्र किया गया। बता दें कि बरसात के दौरान नालों के जरिए झील में बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र हो जाता है।

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही झील से कूड़े को एकत्र करने के लिए भी टीम गठित कर दी गई है। सभी बोर्ड स्टैंडों पर कूड़ेदान लगाए गए हैं और नाव संचालकों को भी कूड़ेदान दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर किसी भी वोट स्टैंड पर गंदगी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।