लखनऊ : पत्नी की बेवफाई से आहत एयरपोर्ट कर्मी ने की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

पति को बगैर तलाक दिए पत्नी कर रही थी दूसरी शादी, शादी रुकवाने के लिए एयरपोर्ट कर्मी ने कृष्णानगर थाने में दी थी तहरीर

अमृत विचार, लखनऊ । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के चिल्लावां गांव में पत्नी की बेवफाई से आहत एयरपोर्ट कर्मी ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी उसे बगैर तलाक दिए दूसरी शादी कर रही थी। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। एयरपोर्ट कर्मी की मां ने बहू उसके पिता और भाई के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने ) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 

चिल्लावा गांव निवासी नीरज रावत (35) एयरपोर्ट में इंडिगो कम्पनी में लोडिंग अपलोडिंग का काम करता था। वर्ष 2019 में उसने कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत अलीनगर सुनहरा निवासी मोनी से शादी की थी। मां शांतिदेवी के मुताबिक, ससुराल में बहू मोनी का रवैया ठीक नहीं था। वह छोटी-छोटी बातों पर बेटे नीरज से झगड़ती थी। जिससे बेटा नीरज काफी परेशान रहता था। तंग आकर नीरज ने शांतिनगर क्षेत्र में किराए पर कमरा ले लिया था। बावजूद इसके मोनी की हरकतों में सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि दंपति विवाद में मोनी के पिता जागेश्वर और भाई मंजीत ने बेटी नीरज की पिटाई भी की थी। इसके बाद मोनी घर में रखी तीन लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद मोनी ने नीरज के खिलाफ कृष्णानगर थाने में दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया दिया था।

शांतिदेवी ने बताया कि नीरज को बगैर तलाक दिए 23 जून को दूसरी शादी कर रही है। जब नीरज को पत्नी की दूसरी शादी करने की बात पता चली तो उसने कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी। हालांकि, मोनी दूसरी शादी करने की जिद पर अड़ी रही लेकिन पुलिस ने दंपति के बीच समझौता कर दिया। शांतिदेवी ने बताया कि कोतवाली से वापस आकर नीरज बहुत पेरशान था। जिसके बाद नीरज परिजनों के साथ छत पर सोने चला गया। देर रात वह छत से उतर कमरे में पहुंच गया। जहां उसने दुपट्टे का फंदा बना खुदकुशी कर ली।

मां ने दर्ज कराया मुकदमा

शांति देवी ने बताया कि बहू मोनी के कारण घर के परिवारिक सदस्य बेहद परेशान थे। बेटा घर से अलग होकर रहने लगा। पारिवारिक कलह के कारण नीरज की नौकरी भी छूट गई थी। बावजूद इसके मोनी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं होता। उन्होंने बताया कि बहू की प्रताड़ना से आहत होकर बेटे नीरज ने आत्महत्या कर ली। सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरि ने बताया कि शांतिदेवी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने  उनकी बहू मोनी उसके पिता जागेश्वर और भाई मंजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने ) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कानपुर : कल्याणपुर में पब्लिक ने दबोचा फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर, फिर पुलिस के हवाले कर दिया

 

संबंधित समाचार