कानपुर : कल्याणपुर में पब्लिक ने दबोचा फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर, फिर पुलिस के हवाले कर दिया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । कल्याणपुर गूबा गार्डेन में रेस्टोरेंट में वसूली करने गए फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर को पब्लिक ने दबोच लिया। उसको पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उसने अब तक कहां-कहां वसूली की, इस संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

गोपालपुरम हाउसिंग सोसायटी निवासी रामेश्वर पाठक आईआईटी के सामने चाय पानी नाम से रेस्टोरेंट्स चलाते हैं। रामेश्वर पाठक के मुताबिक 23 जून को अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले युवक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि रेस्टोरेंट का सर्वे करना है। रामेश्वर का हामी भरने पर वह शनिवार दोपहर रेस्टोरेंट पहुंच गया। उसने खुद को जीएसटी बताते हुए संचालक पर धौंस जमाने की कोशिश की। साथ ही सर्वे के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसने जबरन गोलक में हाथ डालकर दो हजार रुपये निकाल लिया। वहां पर बैठे लोगों ने शक होने पर उससे आई कार्ड मांगा तो वह असहज होकर वहां से जाने लगा। इस पर इलाकाई लोगों ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर रावतपुर निवासी मोहित गुप्ता है। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : बकरीद को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को साफ-सफाई का दिया निर्देश

संबंधित समाचार