मुरादाबाद: परिषदीय विद्यालयों में 2 जुलाई तक बढ़ा ग्रीष्मावकाश, तीन से खुलेंगे स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शिक्षक नेताओं ने इसे छात्र और शिक्षक हित में बताया

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक बार ग्रीष्मावकाश बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया है। अब 3 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। 

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पहले 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था। लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा ने इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया था। ऐसे में 27 से स्कूल खुलने थे। लेकिन एक बार फिर 

सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर ग्रीष्मावकाश दो जुलाई तक कर दिया है। अब अवकाश के बाद तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे। इस आदेश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने प्रसन्नता जताकर इसे सभी के हित में बताया है। 

संघ के महानगर इकाई के अध्यक्ष राकेश कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में छोटे बच्चों को स्कूल आने पर तबीयत बिगड़ने की आशंका थी। अवकाश के दिनों में छात्र छात्राओं को अपने स्तर से पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा है। कहा कि बेहतर परीक्षाफल के लिए सभी को मेहनत करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में जुटेंगे देश-विदेश के खरीदार

संबंधित समाचार