चंपावत का गोल्ज्यू मेला होगा राजकीय मेला, सीएम धामी ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चंपावत, अमृत विचार। प्रदेश के सीएम ने चंपावतवासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अगले साल से मनाया जाने वाला गोल्ज्यू मेला राजकीय मेले के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरी काफी इच्छा थी लेकिन व्यस्तता के कारण शामिल नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश के साथ आपदा का कहर जारी, यहां पर हुई 400 बकरियों की मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन के माध्यम से कहा कि गोल्ज्यू हमारे आराध्य हैं और न्याय के देवता के रूप में उन्हें पूजा जाता है। सरकार गोल्ज्यू सर्किट बनाने को लेकर कार्य कर कर रही है। जल्द ही सभी गोल्ज्यू मंदिर को सर्किट रूप में शामिल किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए कार्य हो रहा है। जल्द ही क्षेत्र में इसको लेकर व्यापक रूप से बदलाव और अनुभव होगा। उन्होंने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ः मानसून की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट, उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेकिंग पर 30 जून तक लगाई रोक

संबंधित समाचार