बाजपुर: युवक की कार की बोनट पर चढ़ा गुलदार 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

विक्रमपुर क्षेत्र में दो शावकों के साथ घूम रहा गुलदार 

क्षेत्र के लोगों में दहशत, पिंजड़ा लगाने की मांग  

बाजपुर, अमृत विचार। आबादी क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। ग्राम विक्रमपुर क्षेत्र में आबादी के नजदीक गुलदार व उसके दो शावकों को सड़क पर विचरण करते देखा गया। जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

बन्नाखेड़ा व बरहैनी वन सीमा से सटे विकासखंड क्षेत्र बाजपुर में पिछले कई वर्षों से वन्यजीवों की मौजूदगी देखने को मिल रही है, जिससे लोग काफी दहशत है। शनिवार की देर रात ग्राम विक्रमपुर क्षेत्र में स्थित गुरकीरत सिंह पुत्र प्रीतपाल सिंह के फार्म हाउस के नजदीक गुलदार व उसके दो शवक रोड पर दिखाई दिए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

इसी बीच गुरकीरत सिंह अपनी कार लेकर बाजार से पहुंचे और उसने जैसे ही कार की लाइट गुलदार  पर पड़ी वह बौखला गया और मुंह खोलकर दहाड़ते हुए कार पर झपट पड़ा। गुरकीरत ने तेजी से कार पीछे कर ली जिसके चलते वह बोनट से नीचे उतरकर खेतों की ओर भाग गया।

गुरकीरत ने इस घटना की पूरी वीडियो भी बना ली है। विक्रमपुर क्षेत्र में ही निवासरत फार्मर राणा इंदरपाल सिंह उर्फ पिंटू ने बताया कि गुलदार व उसके दो शवकों की मौजूदगी हमारे क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बनी हुई है जिसके चलते देर-सबेर बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है तथा आसपास रह रहे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह कर्मचारी खेत में सो रहा था तथा उसने चारपाई से बकरी बांधी थी। जिस पर गुलदार  ने हमला बोल दिया था। हाल ही में सुखविंदर सिंह के पालतू कुत्ते को भी तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर गुलदार पकड़ने की मांग की है।