स्वच्छ वायु कार्यक्रम में दिल्ली, नोएडा के साथ बरेली भी शामिल
चौराहों पर लगेंगे वाटर स्प्रिंकलर, पेड़ों को साफ करने की मशीन खरीदेगा निगम
सुरेश पाण्डेय/बरेली, अमृत विचार। वायु प्रदूषण और शहर की सड़कों में उड़ती धूल को कम करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर वाटर स्प्रिंकलर लगाया जाएगा। इसके अलावा पेड़ों पर जमी धूल को साफ करने के लिए बड़ा टैंकर लाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 21 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह काम नगर निगम करेगा। मशीनों की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिये गये हैं।
शहर के व्यस्तम चौराहों पर उड़ती धूल प्रदूषण बढ़ाती है। अब नगर निगम शहर के चौकी चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, चौपुला चौराहा, सौ फिटा चौराहे पर वाटर स्प्रिंकलर लगाकर चौराहों पर वाहन के गुजरने पर उड़ने वाली जमी धूल को रोकेगा। सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एन-कैप) के तहत वर्ष 2026 तक वायुमंडल में प्रदूषणकारी कणों के स्तर में 40 प्रतिशत तक कमी लाने का नया लक्ष्य तय किया है। इसके तहत एन-कैप के तहत वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शहर आधारित कार्ययोजना तैयार की गई है। इनमें वायु गुणवत्ता को मजबूत करना, वाहनों और उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन को कम करना तथा जन जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम शामिल है। इसमें दिल्ली नोएडा के साथ बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, वाराणसी प्रयागराज आदि उन शहरों को शामिल किया गया है।
एन-कैप ने इसके लिए फंड जारी कर दिया है। इसके टेंडर जारी किये गए हैं। स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शहर में प्रमुख चौराहों पर वाटर स्प्रिंकलर लगाकर उड़ती धूल को रोका जाएगा -निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त।
ये भी पढ़ें-
