Uttarkashi: पुरोला में बवाल के बाद अब हालात सामान्य, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खोलीं दुकानें, खुशी का माहौल
उत्तरकाशी, अमृत विचार। पुरोला में हुए विवाद के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। बाजारों में रौनक दिखने लगी है इसके साथ ही पुलिस बैरिकेड्स भी हटा लिये गये हैं। अतिरिक्त पुलिस बल वापस लौट आये हैं। विशेष समुदाय के जो लोग घर-दुकाने छोड़ कर कहीं चले गये थे वे भी वापस आने लगे हैं। अभी तक दस लोगों के परिवार वापस आ गये हैं।
आपको बता दें कि पुरोला में हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने के बाद माहौल गर्म था। कई हिंदूवादी संगठनों ने महापंचायत का बिगुल फूंका तो माहौल और ज्यादा गर्म हो गया। नौगांव, बड़कोट समेट पुरोला बाजार बंद हुए। पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और धारा-144 लागू कर दी।
हाईकोर्ट के दखल के बाद महापंचायत टाल दी गई। फिलहाल अब हालात सामान्य होने पर मुस्लिम समुदाय के करीब 22 लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली हैं। वहीं, पुरोला छोड़कर गए 16 परिवारों में से 10 लौट आए हैं।
