GST Raid In Unnao: सुपर हाउस ग्रुप की 14 इकाइयों पर पर जीएसटी का शिकंजा, टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी
उन्नाव में सुपर हाउस ग्रुप पर जीएसटी का शिकंजा।
स्टेट जीएसटी के 30 से अधिक अधिकारियों ने उन्नाव जिले में संचालित सुपर हाउस ग्रुप की 14 इकाइयों में जांच शुरू की है।
उन्नाव, अमृत विचार। स्टेट जीएसटी के 30 से अधिक अधिकारियों ने उन्नाव जिले में संचालित सुपर हाउस ग्रुप की 14 इकाइयों में जांच शुरू की है। अधिकारी ग्रुप की लेदर यूनिट के लावा कपड़ा कारखानों में भी जांच कर रहे हैं। जांच में कानपुर व लखनऊ के अफसर शामिल हैं। इसमें अधिकारी कंपनी के टर्न-ओवर, श्रमिकों के भुगतान व ट्रासंपोर्टेशन के लेनदेन को खंगाल रहे हैं।
