हल्द्वानी: 10 दिन में खाली करो लॉन्ड्री नहीं तो होगी बेदखली

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

प्रशासन ने एसटीएच में लॉन्ड्री संचालक को भेजा नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल की लॉन्ड्री को खाली कराने के लिए प्रशासन ने संचालक को नोटिस भेज दिया है। नोटिस में 10 दिन की मोहलत दी गई है। अगर लॉन्ड्री खाली नहीं हुई तो बेदखली की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में मैकेनाईज्ड लॉन्ड्री है। जिसके संचालक का जिम्मा कॉलेज प्रबंधन ने मैसर्स आर.के. लॉन्डर्स सोनीपत (हरियाणा) को अनुबंध के तहत एक वर्ष के लिए दिया था। कार्य संतोषजनक न होने पर 31 दिसंबर 2022 को अनुबंध की अवधि समाप्त कर दी गई और संचालक को लॉन्ड्री खाली करने को कहा गया। लेकिन संचालन ने लॉन्ड्री खाली नहीं की।

बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंचा, जहां न्यायालय ने वाद को खारिज कर दिया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने संचालक को 17 जून तक लॉन्ड्री खाली करने का नोटिस दिया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। बाद में प्रबंधन ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर लॉन्ड्री खाली कराने का अनुरोध किया था।

सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से लॉन्ड्री संचालक को नोटिस भेज दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि संचालक को 10 दिन की मोहलत दी गई है। अगर लॉन्ड्री खाली नहीं हुई तो बेदखली की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पुलिस ने किया चालान, ऑटो चालक हड़ताल पर गए
 

संबंधित समाचार