लखनऊ : डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा छात्र, फायर फाइटर की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अंजता टावर की तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में सोमवार देर रात एक छात्र फंस गया। वह करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। छात्र में लिफ्ट में दर्ज इमरजेंसी नंबर पर सम्पर्क किया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। हालांकि लिफ्ट खुलने का इंतजार कर रहे छात्र के दोस्त उसका हौसला बढ़ाते रहे। जानकारी पर पहुंची  फायर फाइटर टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर छात्र को लिफ्ट से बाहर निकाला। घंटों फंसे रहने के बाद भी छात्र की तबियत नहीं बिगड़ी।

कृष्णानगर प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि हाथरस जनपद के गुलाबपुर निवासी गौरव यादव चारबाग स्थित रेलवे कॉलोनी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। सोमवार रात गौरव अजंता टावर की तीसरी मंजिल पर बने एक लाइब्रेरी में पढ़ने आया था। छात्र ने बताया कि रात दो बजे वह रुम पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हो गया। थोड़ा नीचे उतरने पर लिफ्ब अचानक से रुक गई और गौरव उसमें फंस गया। इसके बाद गौरव ने लिफ्ट में दर्ज इमरजेंसी नंबर पर संपर्क किया लेकिन कॉल नहीं लगी। उसके बाद गौरव ने लाइब्रेरी के साथियों को कॉल कर लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी।

इसके बाद गौरव के साथी भागकर लिफ्ट के पास आए तो तीसरे फ्लोर से थोड़ा नीचे अटकी हुई थी। इसके बाद गौरव के दोस्तों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को मामले की जानकारी दी। कुछ ही क्षण बाद फायर फाइटर टीम रेस्क्यू ऑपेरशन में जुटी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का लॉक तोड़कर ऊपर घसीटा। जिसके बाद छात्र को लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाला गया।

ये भी पढें - प्रयागराज : तीन साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, हैंडपंप पर दबंगों का कब्जा

संबंधित समाचार