काशीपुरः युवक की मौत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। मोहल्ला पक्काकोट निवासी राजेश शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसका पुत्र आयुष शर्मा बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री में कार्यरत था। 21 जून की शाम करीब सात बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री से घर जा रहा था। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: गौला नदी के तेज बहाव में 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कुंडेश्वरी रोड पर एआरटीओ ऑफिस के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उसे मुरादाबाद ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः शादी में दुल्हन रह गई... लोग खुद को कर गये मालामाल, अब जांच में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार