बांदा में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, छह की दर्दनाक मौत, दो घायल
बांदा ,अमृत विचार। यूपी के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बबेरू कमासिन मार्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार छः लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि तिलौसा से एक गाड़ी में आठ लोग जा रहे थे।
गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर बबेरू कमासिन मार्ग में सड़क किनारे खड़े खड़े ट्रक से बोलेरो टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां एक की और मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीओ बबेरू राकेश सिंह और एसओ बबेरू मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी को कटर से काटकर बाहर निकाला।बता दें गांव में एक बच्चे को करंट लग गया था जिसको दिखाने बांदा आ रहे थे तभी सड़क किनारे बबेरू से पहले ये हादसा हुआ है।