BJP के समान नागरिक संहिता सबंधी कदम के पीछे ‘चुनावी एजेंडा’ : CM पिनराई विजयन
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर उठाए जा रहे कदम के पीछे ‘चुनावी एजेंडा’ है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस संबंध में उठाए गए कदम को वापस लेने की भी अपील की।
ये भी पढ़ें - मंत्रियों की नियुक्ति और बर्खास्तगी मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार : द्रमुक
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता विजयन ने यहां जारी बयान में कहा कि केंद्र के कदम को ‘‘ देश की बहु सांस्कृतिक विविधता को मिटाकर केवल बहुमत के सांप्रदायिक एजेंडे ‘एक देश, एक संस्कृति’ को लागू करने की योजना’ के तौर पर देखा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार और विधि आयोग को समान नागरिक संहिता के संदर्भ में उठाए गए कदमों को वापस ले लेना चाहिए।’’
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के 10 गांवों में फैला पीलिया, 44 लोग संक्रमित
