लखनऊ: गैरहाजिर पीडी एनएचआई को नोटिस, यातायात की बैठक में उपस्थित न होने पर मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा- चौराहों पर पार्किंग करने वाले टेंपो व टैक्सी के निरस्त करें परमिट
लखनऊ/अमृत विचार। मंडलीय यातायात समिति की बैठक में एनएचआई के पीडी गैरहाजिर रहे। मंडलायुक्त ने नाराजागी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही चौराहों पर पार्किंग करने वाले टेंपो व टैक्सी के परमिट निरस्त करने को कहा है। शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मंडलीय यातायात समिति की समीक्षा की।
जिसमें एनएचआई के पीडी सौरभ कनौजिया गैरहाजिर रहे। जिन पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यातायात व्यवस्था मंडल के सभी जनपदों में अच्छी होनी चाहिए। सड़क की मरम्मत, अवैध होल्डिंग व अतिक्रमण हटाना, पैचवर्क, ब्लैक स्पॉट बढ़ाना जो भी जरूरी कार्य हैं वह प्राथमिकता से कराएं।
चिह्नित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क किए जाएं। वेंडरों को चिह्नित कर वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाए और इधर-उधर अव्यवस्थित रूप से ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई करें। वहीं, चौराहों पर पार्किंग करने वाले टेंपो व टैक्सी के परमिट निरस्त करें और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट चेकिंग अभियान चलाकर न लगाने वालों पर कार्रवाई करें।
इसके अलावा ई-रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से जोन वार संचालन व पार्क कराएं। इसके लिए पूरे एक सप्ताह यातायात पुलिस व परिवहन विभाग संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करे। जिलों में चिह्नित स्थानों पर एक माह के अंदर साइनेज बोर्ड व प्राथमिकता पर सभी भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाएं जाएं। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर जिलाधिकारी विपिन मिश्रा, एडीसी यातायात अजय कुमार, आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज समेत अन्य अधिकारी रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जमीन बंटवारे के विवाद में पूर्व एमएलसी व उनकी दो बेटियों पर हमला, अस्पताल में रहा सपाइयों का जमावड़ा
