अल्मोड़ाः आरटीआई के दायरे में आई जागेश्वर धाम मंदिर समिति

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जागेश्वर धाम मंदिर समिति आखिरकार सूचना का अधिकार अधिनियम के दायरे में आ गई है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक को लोक सूचना अधिकारी और एसडीएम सदर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने आरटीआई प्रक्रिया का प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ाः दबंगों ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज

जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली पर तमाम लोग सवाल खड़ा कर रहे थे। इसी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने वर्तमान समिति की बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी को मंदिर प्रबंधन समिति को आरटीआई के दायरे में लाने का प्रस्ताव दिया था। 

जिलाधिकारी ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाने के लिए इस प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी भी दे दी थी। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति को शीघ्र लेखाकार कर नियुक्ति के निर्देश भी दिए थे। करीब एक माह पूर्व मंदिर में लेखाकार की नियुक्ति की गई। इधर जागेश्वर धाम पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने मंदिर समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि अब मंदिर समिति पूरी तरह आरटीआई के दायरे में आ गई है। 

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ाः 19 साल बाद बिना शिक्षक व प्रयोगशाला के विज्ञान पढ़ने को मजबूर हैं छात्र, अभिभावकों ने जताई चिंता  

संबंधित समाचार