कैमिकल की दुकान में बलास्ट, आग लगने से दो श्रमिक झुलसे
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के गांधी नगर थाना क्षेत्र में आज एक कैमिकल की दुकान में आग की चपेट में आने से दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमाड़ा चौराहा मार्बल एरिया की कैमिकल दुकान में तेज ब्लास्ट से वहां दो श्रमिक चपेट में आ गये।
ये भी पढ़ें - बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई भाजपा में हुए शामिल
आननफानन में उन्हें वहीं एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अजमेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों श्रमिक चंपानेरी निवासी मोनू मोची तथा सरगांव निवासी कानाराम नट बुरीतरह झूलस गये। 90 फीसदी जलने के कारण वह अब अस्पताल में जिन्दगी से लड़ रहे है। घटना के बाद मौके पर पहुंची गांधी नगर थानापुलिस बलास्ट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी आज शहडोल में, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की करेंगे शुरुआत
