महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामला: बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र, कोर्ट संज्ञान लेने से जुड़ा फैसला करेगी सात जुलाई को 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत इस बात का फैसला सात जुलाई को करेगी कि महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेना है या नहीं। बृजभूषण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में महंतों ने धर्मांतरण-रोधी और गोहत्या कानूनों को रद्द करने के फैसले का किया विरोध  

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने शहर पुलिस की इस दलील पर गौर किया कि उसकी जांच अब भी जारी है और एक पूरक आरोपपत्र दायर किए जाने की संभावना है। अदालत को इस पर फैसला शनिवार को सुनाना था ।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ चूंकि एफएसएल रिपोर्ट और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) रिपोर्ट का इंतजार है और इसमें समय लगने की संभावना है। इसलिये मामले को सात जुलाई को विचार के लिए रखें ।’’

ये भी पढ़ें - नकवी ने कहा- यूसीसी लागू करने का यह सही समय, विपक्ष को सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहना चाहिए

संबंधित समाचार