हल्द्वानी: 16 दिन के बच्चे की मौत, 3 ने फांसी लगाकर जान दी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। 16 दिन के बच्चे की मौत पर एक निजी अस्पताल में हंगामा हो गया। चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। जबकि हल्द्वानी में दो और रुद्रपुर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर सभी शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। 
   

पुलिस के मुताबिक खत्याड़ी रामनगर निवासी नगमा के 16 दिन के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा काटा। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी दीवान आगरी (30) ने को परिजनों ने फंदे पर लटकते देखा।

आनन-फानन में उन्हें शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। दीवान गाड़ियों का काम करते थे। वहीं हरिपुर पूर्णानंद तीनपानी निवासी लक्ष्मण सिंह (27) ने भी संदिग्ध परि​स्थितियों में फांसी लगा ली।

शनिवार को परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मालसी बगवाड़ा निवासी अर्जुन मंडल (34) ने भी संदिग्ध परि​स्थिति में फांसी लगा ली। उसे रुद्रपुर अस्पताल से शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।

संबंधित समाचार