बरेली: सपाइयों ने धूमधाम से मनाया अखिलेश यादव का 50वां जन्मदिन
बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज 50 वां जन्म दिन है। अखिलेश यादव का 1 जुलाई 1973 को जन्म हुआ था, जिसको लेकर आज बरेली के एक निजी होटल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी समेत सपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
उनकी मौजूदगी में होटल में धूमधाम से केक काटकर अखिलेश यादव का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर सभी ने जिस समय वह मुख्यमंत्री थे, उनके कार्यों को गिनाया गया। इसके साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: बेटे की पत्नी युवक के साथ नशा देकर हुई फरार, प्रेमी बना रहा मुकदमा वापस लेने का दबाव
