पाकिस्तान में कार-बस की टक्कर से सात की मौत, चार घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के नौशहरो फिरोज जिले में सड़क दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बचाव सेवा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार को जिले के मोरो इलाके के पास एक कार और यात्री बस के बीच टक्कर के कारण हुआ, जिसमें उक्त लोग हताहत हुए। मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
बचाव सेवा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया।
ये भी पढ़ें:- Sri Lanka की संसद में घरेलू ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम पर बहस शुरू
