शाहजहांपुर: पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन के आवास में दीवार तोड़कर घुसा कंटेनर
कार क्षतिग्रस्त, गेट तोड़ा, तेज धमाके जैसी आवाज सुन मची अफरा-तफरी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में जिला पंचायत कार्यालय के निकट पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आवास पर हादसा होने से बच गया। शनिवार की भोर में कंटेनर अनियंत्रित होकर मंत्री की आवास का मुख्य गेट और दीवार तोड़कर घुस गया। इस दौरान खड़ी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कैंप कार्यालय के बाहर सो रहे लोग जाग गए और अफरा-तफरी मच गई। चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। सीओ सिटी और सदर बाजार पुलिस ने मौका मुआयाना किया।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के जिला पंचायत कार्यालय के पीछे गुरुद्वारा रोड पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की कोठी है और कोठी परिसर में कैंप कार्यालय है। उनके आवास के बाहर एक बाउंड्री है। कैंप कार्यालय के बाहर कार, बाइक खड़ी रहती है। उनके समर्थक टीन शेड के नीचे तख्त पर रात में सोते है। शनिवार की भोर साढ़े चार बजे जीआईसी तिराहे की तरफ से कंटेनर तीवग्रति से आया और अनियंत्रित होकर उनके आवास के मुख्य गेट और दीवार को तोड़ता हुआ परिसर में घुस गया, जिससे उनके आवास के बाहर मुख्य गेट, दस फीट दीवार टूट गई और खड़ी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। मंत्री के कैंप कार्यालय के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे दीवार गिरने की आवाज सुनकर जाग गए और इधर-उधर भाग खड़े हुए। मंत्री के कार्यकर्ताओं ने थाना सदर बाजार को सूचना दी। सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। कंटेनर गत्ता बनाने का कच्चा माल लेकर गाजीपुर से काशीपुर जा रहा था। कंटेनर मालिक रामपुर का रहने वाला है।
पंचायत कार्यालय तिराहा बना अंधा मोड़
जिला पंचायत कार्यालय के निकट तिराहा अंधा मोड़ है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते है। क्यों एक दम मोड़ है। जीआईसी की तरफ और पीडब्ल्यूडी तिराहे की तरफ दिखाई नहीं देता है। जब मोड़ पर आ जाओ तो दोनों तरफ का दिखायी देते है। मोड़ पर काफी तीवग्रति से वाहन निकलते है। कभी-कभी तेजी से वाहन निकलने पर बिल्डिंग पर धमक लगती है। दो दिन पहले एक बाइक पर सवार दो लोग मोड़ पर वाहन से टकराने से बच गए थे। जबकि इसे अंधा मोड़ कहा जाता है। दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।
कंटेनर मालिक ने नुकसान की भरपाई की बात कही है। क्षतिग्रस्त चीजों की मरम्मत नहीं कराई जाती है, तो चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी- वीएस वीर कुमार, सीओ सिटी।
ये भी पढ़ें- कार क्षतिग्रस्त, गेट तोड़ा, तेज धमाके जैसी आवाज सुन मची अफरा-तफरी
