शाहजहांपुर: पूर्व सभासद को जेल भेजने पर सपा जिलाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ घेरी कोतवाली, धरने पर बैठे
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी, मान मनौवल करते रहे अधिकारी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बाबूजई से सपा के पूर्व सभासद गुलजार उर्फ मुन्ना को आनन-फानन में जेल भेजने की जानकारी पर सपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौक कोतवाली का घेराव कर लिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। सपाइयों के गुस्से को देखकर पुलिस प्रशासन में सकते में आ गया।
कंट्रोल पर सूचना के बाद एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल और सिटी मजिस्ट्रेट डॉ वेद प्रकाश मिश्र मौके पर पहुंच गए और सपाइयों को मनाने लगे। सपा जिला अध्यक्ष के गुस्से को देखते हुए एएसपी सिटी और सीओ सिटी ने आश्वासन दिया कि दोबारा जांच करा ली जाएगी और दूसरी न पाए जाने पर पूर्व सभासद को बिना जमानत कराएं धारा 169 के तहत रिहा करा दिया जाएगा। इस आश्वासन पर घरना समाप्त हुआ।
पूर्व चेयरमैन एवं सपा के जिला अघ्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि पूर्व सभासद के पति मोहम्मद गुलजार निवासी बाबूजई कोतवाली के खिलाफ 26 जून को एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें गुलजार को 120-बी का मुल्लिम बनाया गया। यह मुकदमा शहनबाज ने लिखाया था। घटना के समय मोहम्मद गुलजार घर पर नहीं था और न ही घटना से उसका लेना देना है।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस गुलजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करके चालान कर दिया। पुलिस ने कोई जांच नहीं की। पुलिस का तानाशाही रवैया है। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सपा कार्यकर्ता अमन गुजर पर भी एक फर्जी मुकदमा साजिश के तहत दर्ज किया गया था। चौक कोतवाली पुलिस के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है। कोतवाली के घेराव और घरना की खबर मिलने पर एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट डा वेद प्रकाश मिश्रा, सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह पहुंचे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सपा पूर्व सभासद के पति गुलजार व अमन गुजर के खिलाफ भाजपा नेताओं के दबाव में फर्जी मुकदमा लिखा गया। पुलिस ने बिना जांच किए चालान कर दिया। एएसपी सिटी ने गुलजार की मां की तरफ से प्रार्थनापत्र ले लिया और आश्वासन दिया कि दोबारा जांच करवायी जाएगी। जांच में निर्दोष पाए जाने पर 169 की कार्यवाही और बगैर जमानत रिहा किया जाएगा।एएसपी सिटी ने एसपी से भी फोन पर सपा जिलाध्यक्ष की बात करवायी। इस आश्वासन पर घरना समाप्त हुआ है। घेराव व घरना देने वालों में सचिव रणजय सिंह, संजीव वर्मा, राजेश कश्यप, उपेंद्र पाल, तारिक खान, विपिन यादव, प्रेम कश्यप, पार्षद एहसान, विशाल कनौजिया आदि थे।
2024 लोकसभा चुनाव के चलते सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का काम कर रही भाजपा: तनवीर
सपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिले की पुलिस भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही है भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने में लग गए हैं। इसी के तहत पूर्व सभासद गुलजार उर्फ मुन्ना और अमन गुर्जर को फर्जी मामले में बिना जांच किए जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है। यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और कार्यकर्ताओं को न छोड़ा गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सपा के जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ चौक कोतवाली पहुंचे थे। उनका कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं को गलत फंसाया गया है। इस पर जेल भेजे गए आरोपियों के परिजनों से प्रार्थना पत्र ले लिया गया है, जिसकी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी- सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन के आवास में दीवार तोड़कर घुसा कंटेनर
