अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा-BJP जुटी विधायक खरीदने में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में राकांपा नेता अजित पवार को शामिल किए जाने के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ‘‘विधायक खरीदने में जुटी है’’। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार पार्टी के आठ अन्य लोगों के साथ रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए।

ये  भी पढ़ें - ग्रीष्मावकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट सोमवार को खुलेगा, कई अहम याचिकाओं पर होगी सुनवाई 

मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि राकांपा के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने जिस तरह से महाराष्ट्र में बार-बार लोकप्रिय जनादेश को कमजोर किया है, उसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। लोकतंत्र की न केवल हत्या की जा रही है, बल्कि वे ऐसे घृणित कृत्यों को छिपाने के लिए राष्ट्रगान का उपयोग कर रहे हैं।’’ 

ये  भी पढ़ें - अजित पवार का शपथ ग्रहण भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा : NCP

संबंधित समाचार