अजित पवार की बगावत पर बोले शरद पवार, 'जनता जवाब देगी, मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा'
पुणे। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने पर अजित पवार समेत अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का संकेत देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि पार्टी लाइन का उल्लंघन कर शिंदे सरकार में शामिल होने वालों पर फैसला लेना होगा। अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
शरद पवार ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि पहले भी ऐसी बगावत हो चुकी है, लेकिन मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा। पवार ने कहा कि मोदी जी जो कर रहे हैं, वो लोगों को पसंद नहीं। अजित पवार को जनता जवाब देगी।'
शरद पवार ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद उनका प्रयास राज्य और देश के भीतर जितना संभव हो सके यात्रा करना और लोगों के साथ संबंध बनाना होगा। राकांपा प्रमुख ने कहा कि वह पार्टी का नाम लेकर किसी के कुछ भी कहने पर झगड़ा नहीं करेंगे, बल्कि जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने पार्टी लाइन का उल्लंघन कर शपथ ली, उन पर फैसला लेना होगा।’’
अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुशरिफ का नाम लेते हुए शरद पवार ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता प्रवर्तन निदेशालय की जांच से घबराए हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘आज का प्रकरण (उनकी पार्टी के विधायकों का शिंदे सरकार में शामिल होना) दूसरों के लिए नया हो सकता है, लेकिन मेरे लिए नहीं।’’ शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि लोग चले गए हैं, बल्कि उन्हें उनके भविष्य की चिंता है।
ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने नौ वर्षों में इतना लूटा, जितना अंग्रेजों ने ढाई सौ वर्ष में नहीं लूटा : केजरीवाल
