19 सालों बाद पुष्य नक्षत्र हर्षण योग में 59 दिनों का होगा श्रावण, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विकास यादव, बरेली। मंगलवार से श्रावण का पवित्र महीना शुरू हो जाएगा, लेकिन इस बार यह माह कुछ खास है। यह एक महीने का नही बल्कि पूरे 59 दिन का रहेगा। शिव भक्तों पर बाबा की इस बार विशेष कृपा बरसे। इस बारे में आचार्य रमाकांत दीक्षित संचालक आराध्य ज्योतिष केंद्र मारवाड़ी गंज गंगापुर चौराहा ने बताया कि वैसे तो सूर्य देव 30 दिन तक ही रुकते हैं। लेकिन इस बार 59 दिनों तक एक ही राशि पर ठहरेंगे सूर्य देव, क्योंकि पुरुषोत्तम मास में नहीं आती सक्रांति।

19 वर्षो के बाद दो श्रावण का महासयोंग बन रहा है। हर तीन साल 16 दिनों में एक बार एक अतिरिक्त माह आता है, जिसे अधिकमास, मलमास और पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है। साल 2023 में अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा।

नारायण का स्वरुप है पुरुषोत्तम मास 
जब हिरण्यकश्यप ने वर्दान मांगा था कि मेरी मृत्यु 12 महीनों में कभी ना हो तो भगवान ने 13 वां महीना पुरुषोत्तम बनाया था, ऐसा माना जाता है कि अधिक मास के दौरान जप और ध्यान के साथ किया गया दान नियमित दिनों में भगवान की पूजा करने से दस गुना अधिक फल देता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अधिक मास की पूर्णिमा पर स्नान, दान-पुण्य करने पर व्यक्ति को कई गुना लाभ प्राप्त होता है। अधिक मास में कोई भी पवित्र कार्य करना अशुभ माना जाता है। मलमास के दौरान नामकरण, गृहप्रवेश, यज्ञोपवीत नहीं करनी चाहिए। इसी के साथ तपस्या करने के लिए अधिक मास का बहुत महत्व है

इस माह में अपनी अपनी राशिनुसार दान करने से कुंडली से संबंधित ग्रह दोषों को शांत किया जा सकता है।

मेष- मालपुए, घी, चांदी, लाल कपड़े, केले, अनार, सोना, तांबा, मूंगा और गेंहू, इस माह में दान करें। 
वृषभ- सफेद वस्त्र, चांदी, सोना, मालपुए, मावा, शकर, चावल, केले, गाय, हीरा, मोती, आदि दान करें 
मिथुन- पन्ना, मूंग की दाल, सोना, मूर्ति के लिए छत्र, तेल, कांसे के बर्तन, केले, सेवफल, मालपुए, कंगन, सिंदूर, साड़ी का दान कर सकते हैं।
कर्क- मोती, चांदी, किसी प्याऊ में मटके, तेल, सफेद कपड़े, सोना, गाय, मालपुए, मावा, दूध, शकर, चावल दान में दे सकते हैं।
सिंह- लाल कपड़े, तांबा, पीतल, सोना, चांदी, गेंहू, मसूर, माणिक्य, धार्मिक पुस्तकें, अनार, सेवफल दान में दिए जा सकते हैं।
कन्या- मूंग की दाल, सोना, छत्र, तेल, केले, सेवफल, गौशाला में धन और घास का दान कर सकते हैं।
तुला- सफेद कपड़े, मालपुए, मावा, शकर, चावल, केले का दान कर सकते हैं।
वृश्चिक- घी, लाल कपड़े, मौसमी फल, अनार, तांबा, मूंगा, गेंहू का दान करें 
धनु- पीले कपड़े, चने की दाल, लकड़ी के सामान, घी, तिल, अनाज, दूध का दान करें।
मकर और कुंभ राशि- तेल, दवाइयां, नीले कपड़े, केले, औजार, लोहा, मौसमी फल का दान करें।
मीन- पीले कपड़े, चने की दाल, घी, दूध और दूध से बनी मिठाई, शिक्षा से जुड़ी चीजें दान करें।

संबंधित समाचार