शरद पवार का पलटवार : राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुनील तटकरे को किया निष्कासित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया। दोनों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बगावत में साथ दिया था।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक सरकारः बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए SIT गठित, भाजपा शासनकाल में आया था सामने 

पवार ने यह कदम अजित पवार के एकनाथ शिंदे- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल होने के बाद उठाया है। अजित पवार के साथ आठ अन्य विधायकों ने भी रविवार को मंत्री पद की शपथ ली थी, जिनमें तटकरे की बेटी अदिति भी शामिल है।

शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विरोधियों गतिविधियों की वजह से श्री सुनील तटकरे और श्री प्रफुल्ल पटेल को राकांपा पार्टी सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं।’’ उन्होंने साथ ही राज्यसभा सदस्य पटेल को भी टैग किया जिन्हें पिछले महीने ही राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। पवार ने तटकरे को भी अपने ट्वीट में टैग किया है।

ये भी पढ़ें - खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार के पास दलों को तोड़ने का समय, लेकिन सेना में रिक्तियों को...

संबंधित समाचार