काशीपुर: घरेलू हिंसा का केस वापस न लेने पर मां बेटी के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। घरेलू हिंसा का केस वापस न लेने पर 4 लोगों ने मां बेटी को रास्ते में रोककर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शुभ विहार कालोनी निवासी पूनम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह और उसकी माता रामनगर रोड स्थित एक हॉस्पिटल में सर्विस करतीं हैं। 2 जुलाई 2023 की रात्रि वह अस्पताल से घर लौट रही थी।

रेलवे लाइन के पास ओमप्रकाश, सुशीला देवी, उसकी भाभी और भाई ने उन्हें जबरन रोक लिया। इन लोगों ने हाथापाई कर गाली गलौज की। आरोपी है कि इस दौरान सुशीला ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। वहीं आरोपियों ने कोर्ट में उसकी बहन की ओर से किया गया घरेलू हिंसा का केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एएसपी अभय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।