बिजनौर : पुलिस मुठभेड़ में मुरादबाद के बदमाश समेत दो गिरफ्तार, कार-नकदी व अवैध शस्त्र बरामद
थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी बदमाशों की गोली, साथी फरार
अस्पताल में घायल बदमाशों का हाल जानते एसपी ग्रामीण रामअर्ज
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। पुलिस व सर्विलांस टीम की सोमवार देर रात कार सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दो घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक मुरादाबाद का रहने वाला है। जबकि, दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मुठभेड़ में एक गोली थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने बदमाशों से कार, 55,000 की नकदी व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में प्रतिदिन संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सोमवार रात चांदपुर थाने की शुगर मिल चौकी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार यूपी-16 जेड 4857 को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और अम्हेड़ा रोड की तरफ भाग गए। शुगर मिल चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल सेट के माध्यम से मसीत तिराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को बदमाशों के बारे में बताया।
थाना प्रभारी चांदपुर, सर्विलांस टीम व चौकी प्रभारी शुगर मिल पुलिस बल के साथ बदमाशों का पीछा करने लगे। मसीत तिराहे पर बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने कार को ग्राम अज्जू नंगली की तरफ मोड़ा तो वह अनियन्त्रित होकर खेत में घुस गई। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि, दो बदमाश अंधेरे में गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनुज वर्मा (33) पुत्र शशि कुमार वर्मा निवासी पीतलनगरी कमला विहार थाना कटघर मुरादाबाद व धनु कुमार पुत्र सिपाही राय निवासी वार्ड-15 बगही सारन खोडाइवघ बिहार बताया। फरार साथियों के नाम हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी कमला विहारपीतल नगरी मुरादाबाद व अंगद पाण्डेय निवासी आजमगढ़ बताए। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
पकडे़ गये बदमाशों के पास दो तमंचे 12 व 15 बोर, 11 खोखा कारतूस व 8 जिन्दा कारतूस, कार व 55,000 रुपये बरामद हुए। सभी के खिलाफ थाना चांदपुर में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप, उप निरीक्षक प्रवीण मलिक, राहुल कुमार हेड कांस्टेबल, भूदेव, दीपक तोमर, आशीष त्यागी, पुष्पेन्द्र, राहुल दीप, मोहित, आशीष धामा, कुश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार ( सर्विलांस टीम ), दीपक जावला आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: तीन माह से गायब युवक का सड़ा-गला शव मालन नदी के पास मिला
