मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा- कमजोर वर्गों के लिए कांग्रेस का ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ अच्छी शुरुआत
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी में अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक के लिए ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है इससे इन वर्गों की नयी वीडियो में नेतृत्व की चेतना विकसित की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें - हरियाणा: पूर्व विधायक, चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन नगरपालिका समेत अनेक नेता कांग्रेस में शामिल
खड़गे ने बुधवार को यहां पार्टी के एससी, एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्गों के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “उदयपुर चिंतन शिविर में ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ की घोषणा की गई थी और उसी के अनुसार संगठन को मजबूत बनाने पर हम लगातार जोर दे रहे हैं।
जब तक आप मजबूत नहीं होंगे, अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, अपने अंदर स्वाभिमान नहीं लाएंगे, आप आगे नहीं बढ़ सकते।” उन्होंने कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ जमीनी स्तर का काम है। इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाना और पार्टी को चुनावों में मजबूती से मदद करना है। इस मिशन से जुड़े सभी साथी हमारे ‘हेल्पिंग हैंड’ हैं।
मैं इस मिशन को लेकर खुश हूं और इससे जुड़े सभी साथियों को बधाई देना चाहता हूं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह के कार्यक्रम शुरू करने को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उद्धृत करते हुए कहा,“लीडरशिप के बारे में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने 1956 में एक बात कही थी।
उन्होंने कहा था-1920 से 1940 के दौरान कांग्रेस संगठन में कई बदलाव हुए। महात्मा गांधी के प्रेरक नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। कांग्रेसजनों ने आपसी संवाद के द्वारा तमाम मुद्दों का हल निकाला। लोकतंत्र की अपनी खूबियां हैं लेकिन जिसे काम करना है, उसका प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।”
लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन को प्रभावी बनाने के लिए सोशियल मीडिया ऐप को ज़रूरी बताते हुए उन्होंने कहा,“ ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ को सफलता से संचालित करने के उद्देश्य से एलडीएमएप बनाया गया है। इस एप का शुभारंभ करते हुए मुझे भरोसा है कि एप संवाद को तेज और प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा।”
कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के राजू ने कहा,“लीडरशिप डेवलपमेंट को हम मिशन कहते हैं। इसमें हमारा उद्देश्य एससी, एसटी,ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को आगे लाना है। लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन, लीडर्स चुनने का नहीं बल्कि भविष्य के लिए नेता तैयार करने का मिशन है।”
कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया ने कहा,“बाबासाहेब आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए हमें लीडरशिप डेवेलपमेंट मिशन के तहत ऐसे नेता बनाने हैं जो राजनीतिक गुलामी से मुक्त हों।
पार्टी का चार राज्यों, जहां चुनाव होने हैं, मध्यप्रदेश, तेलंगना राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 212 विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और जनजाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहा है। ये पार्टी के एससी और एसटी विभाग के लिए संयुक्त कार्यक्रम है।”
ये भी पढ़ें - सत्ता की भूख में भाजपा कर रही है लोकतंत्र को कमजोर : कुमारी सैलजा
