लखनऊ : प्रदेश व्यापी मोटर साइकिल रैली में भागीदारी करेंगे फार्मेसिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । कार्मिक विभाग की तरफ से जारी स्थानांतरण नीति के पैरा 12 को संशोधित करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा 11 जुलाई को प्रदेश के सभी जनपदों में मोटरसाइकिल रैली निकालेगा। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की इस रैली में फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने भागीदारी करने का निर्णय लिया है।

दरअसल, स्थानांतरण नीति के पैरा 12, वेतन विसंगति, पदों के पुनर्गठन, मानक संशोधन सहित अनेक मांगों को लेकर कर्मचारी लंबे समय से संघर्षरत हैं। मांग ना पूरी होने के चलते एक बार फिर कर्मचारियों ने आंदोलन करने का मन बनाया है। जिसके तहत रैली निकाली जा रही है।

 फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव एवं महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि रैली के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन का भी सौंपे जाएंगे। फेडरेशन के मुताबिक पूर्व की परंपराओं में फेरबदल करना कर्मचारी संघों के अस्तित्व पर हमला एवं कर्मचारियों के लिए लोकतंत्र पर प्रहार है।

फेडरेशन ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि सरकार, शासन व कर्मचारियो के मध्य सेतु का कार्य करते हैं। ऐसी दशा में संघों को कमजोर करने की साजिश, कदापि उचित नहीं है। इस आंदोलन में प्रदेश के सभी विधाओं के सभी विभागों, संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत फार्मेसिस्ट भागीदारी करेंगे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया गर्भपात का आरोप

संबंधित समाचार