लखनऊ : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया गर्भपात का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । इंदिरानगर थाने में एक विवाहिता ने पति समेत छह पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ डीपी एक्ट के तहत गर्भपात, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने नशीली दवाई खिलाकर जबरन गर्भपात कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

सेक्टर-14 शिवाजीपुरम कॉलोनी निवासी शिवानी वर्मा की शादी वर्ष 2020 में सीतापुर के रहने वाले देवेन्द्र वर्मा से हुई थी। शिवानी ने बताया कि मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार काफी दान-दहेज दिया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मारते-पीटते थे। शिवानी का आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने एकमत होकर उसे नशीली दवाई खिलाकर गर्भपात कर दिया। विरोध किए जाने पर आरोपित पति देवेंद्र ने उसे मायके छोड़ दिया। मायके वालों ने दंपति के बीच समझौता करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

मजबूरन पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामला दंपति के आपसी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - पॉलिसी का विरोध करने पर छात्र होंगे निष्कासित : बीबीएयू

संबंधित समाचार