प्रयागराज : राष्ट्रीय पक्षी मोर-मोरनी की करंट लगने से हुई मौत
अमृत विचार, प्रयागराज । झूंसी के मुंशी का पुरवा गांव में बुधवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर और मोरनी के जोड़े की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग टीम के सामने मोर-मोरनी के जोड़े को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक झूसी मुंशी बाग का पुरवा गांव में रोज़ अपनी चंचल क्रिया कलापों से लोगों का मन बहलाने वाले मोर-मोरनी के जोड़े को किसी की नजर लग गई। बुधवार शाम अचानक सुंदर-मासूम मोर का जोड़ा बिजली के करेंट की जद मे आ गया। करंट लगने से जोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।
लोगों ने पुलिस को फ़ोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके दरोगा शैलेंदर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : प्रदेश व्यापी मोटर साइकिल रैली में भागीदारी करेंगे फार्मेसिस्ट
