Israel: तेल अवीव पुलिस प्रमुख के इस्तीफे के बाद हजारों लोगों में रोष, प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग किया बंद... देखें तस्वीरें
यरूशलम। इजरायल में तेल अवीव के पुलिस प्रमुख को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के विरोध में हजारों लोगों ने बुधवार को तेल अवीव के मुख्य राजमार्ग और देश भर के अन्य प्रमुख चौराहों को अवरुद्ध किया। तेल अवीव के जिला कमांडर अमी एशेद ने इससे पहले कहा था कि वह पुलिस के काम में नेतन्याहू सरकार के सदस्यों के राजनीतिक दबाव के कारण अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
In Israel, people took to the protest because of the resignation of the police chief
— Spriter Team (@SpriterTeam) July 6, 2023
Thousands of Israelis blocked several major highways after Tel Aviv police chief Amichai Eshed announced his resignation, The Times of Israel reports. He was about to be removed from office for… pic.twitter.com/fno1aXgiFd
एशेद ने कहा कि इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर के साथ उनकी असहमति इस बात से थी कि उन्होंने न्यायिक प्रणाली में बदलाव का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने से मना कर दिया जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
इजरायली टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण में दिखाया कि प्रदर्शनकारी तेल अवीव और अन्य शहरों को जोड़ने वाले राजमार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं और राजमार्ग पर अलाव जला रहे हैं।
प्रदर्शनकारी वहां के सुप्रीम कोर्ट की कुछ शक्तियां छीनकर सरकार को हस्तांतरित करने की सरकार की योजना के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हुई और पानी की बौछारों से उन्हें खदेड़ने की कोशिश की गई।
देर रात राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल किया गया। पुलिस के एक बयान के अनुसार, पूरे देश में कम से कम 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। यरुशलम में प्रधामंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
ये भी पढ़ें:- Meta ने Twitter को टक्कर देने वाला एक नया ऐप ‘थ्रेड्स’ किया जारी
