अयोध्या : जिले के 11 ब्लाकों में होगा 17.64 कुंतल मिलेट्स बीजों का वितरण
अमृत विचार, अयोध्या । जनपद में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की कवायद अब रफ्तार पकड़ने लगी है। मोटे अनाज की खेती के किसानों को कृषि विभाग की ओर से मिलेट्स के बीज मिनी किट उपलब्ध कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 11 ब्लॉकों में कुल 17.64 कुंतल बीजों का वितरण किया जाएगा, ताकि किसानों को उचित समय पर इसका लाभ मिल सके।
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया कि उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों का मोटे अनाज के मिनीकिट उपलब्ध कराने के लिए कुल 17.64 कुंतल बीजों की आपूर्ति हो चुकी है। बीजों के मिनीकिट वितरण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, सभी ब्लाकों में तिथिवार इसका वितरण किया जाएगा, ताकि किसान समय से इसकी बुआई कर सके और लाभ उठा सके।
उन्होंने बताया कि 17.64 कुंतल बीजों में संकर ज्वार 1.74, सांवा 3.30, कोदो 9.90 व रागी के 2.70 कुंतल बीज शामिल हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 11 ब्लाकों में किसानों को मिलेट्स बीज के 591 मिनीकिट बांटे जाएंगे, जिसमें 110 पैकेट सांवा, 90 पैकेट रागी, 333 पैकेट कोदो व 58 पैकेट संकर ज्वार शामिल हैं। प्रति पैकेट में बीजों की मात्र 3 किग्रा है। उन्होंने बताया कि मिनी किट वितरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
दलहन में बांटे जाएंगे मूंग व अरहर के बीज
किसानों को मिलेट्स बीज के अलावा दलहन के बीजों का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए जनपद में 8.00 कुंतल मूंग व 12.00 अरहर कुल 20 कुंतल बीज की आपूर्ति हुई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी ब्लाकों में 600 मिनीकिट वितरित किया जाएगा, जिसमें 400 पैकेट अरहर व 200 पैकेट मूंग के बीज हैं, अरहर के प्रति पैकेट में बीजों की 3 किग्रा व मूंग के प्रति पैकेट में 4 किग्रा बीज उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : डाकघर से कैश ले जाने में नाकाम रहे तो कम्प्यूटर व सीपीयू ही उड़ा ले गए चोर
